
सोनपुर. जिले में बिनिका थाना क्षेत्र के सेलेदी गांव में एक 22 वर्षीय युवक आज नहाते समय महानदी नदी में डूब गया. मृतक की पहचान अनवेश प्रधान के रूप में की गई है. उसके डूबने की सूचना पर अग्निशमन के कर्मी मौके पर पहुंचे और बचाने के बाद जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपस्थित डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक, संबलपुर में गंगाधर मेहर यूनिवर्सिटी में बॉटनी का छात्र अनवेश दोस्तों के साथ नए साल के मौके पर पिकनिक के लिए महानदी नदी के किनारे गया था. अनवेश कुछ दोस्तों के साथ नदी में नहाने के लिए गया था, जबकि अन्य पिकनिक के लिए खाना बनाने में व्यस्त थे. वह तैरना नहीं जानता था. हालांकि डूबते समय उसके दोस्तों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हुए. बाद में उन्होंने फोन से बिनिका फायर स्टेशन को घटना के बारे में सूचित किया. अनवेश के डूबने की खबर फैलते ही गाँव में शोक की लहर दौड़ गयी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
