भुवनेश्वर. राज्य की कैबिनेट ने महात्मा गांधी की ओडिशा यात्रा के 100 वर्षों पर कार्यक्रमों को मंजूरी दे दी है. बैठक में चर्चा की गयी कि महात्मा गांधी हम सभी के लिए प्रेरणा के अनन्त स्रोत हैं. उन्होंने 1921-1946 की अवधि के दौरान आठ बार ओडिशा का दौरा किया था. 23 मार्च 1921 को महात्मा पहली बार ओडिशा पहुंचे और कटक में काठजोड़ी के नदी तट पर एक ऐतिहासिक सभा को संबोधित किया था. इसे यादगार बनाने के लिए राज्य सरकार ने 23 मार्च 2021 से एक साल तक भव्य उत्सव का आयोजन करने का निर्णय लिया है. मंत्रिमंडल ने कहा कि इस शताब्दी समारोह में निश्चित रूप से ओडिशा के लोग विशेष रूप से हमारे युवा, महात्माओं के आदर्शों और सिद्धांतों पर और अहिंसा के सभी मंत्रों और उनकी महानता के परिमाण के ऊपर प्रेरित करेंगे.
Check Also
ओडिशा प्राकृतिक संपदा का है खजाना : मोहन माझी
पूर्वोदय की सही परिभाषा है ओडिशा खनिज संसाधनों का कुशल उपयोग जरूरी भुवनेश्वर। भगवान श्री …