भुवनेश्वर. इस बार भुवनेश्वर में अंग्रेजी नववर्ष से पूर्व हर साल होने वाले जीरो लाइट सेलिब्रेशन नहीं होगा. भुवनेश्वर नगर निगम इलाके में इस तरह के किसी प्रकार के सेलिब्रेशन न होने के संबंध में भुवनेश्वर नगर निगम द्वारा एक निर्देशनामा जारी किया गया है. इसके अनुसार होटल, क्लब, कन्वेंशन हॉल, कल्याण मंडप आदि स्थानों पर जीरो नाइट सेलिब्रेशन नहीं हो सकेगा. यहां तक कि अन्य स्थानों पर भी अधिक लोग जमा होने पर रोक लगाई गई है. सभी को अपने-अपने घरों में रहकर इसे मनाने के लिए अनुरोध किया गया है. उधर, कमिशनरेट पुलिस से जुड़े सूत्रों मे बताया कि 31 की रात को विभिन्न स्थानों पर कमिशनरेट पुलिस पाट्रेलिंग को तेज करेगी.
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …