भुवनेश्वर. राज्य में गत 24 घंटों में 334 कोरोना के नये मामले सामने आये हैं. राज्य के सूचना व जनसंपर्क विभाग द्वारा ट्वीट कर यह जानकारी दी गयी है. इसके साथ राज्य में कुल मामलों की सख्या बढ़कर 328201 हो गई है. अभी तक राज्य में 323378 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 2913 है.
विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इन 334 नये मामलों में से 194 संगरोध से हैं, जबकि 140 स्थानीय संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं. आज संक्रमित पाये गये लोग कुल 28 जिलों से हैं. सूचना व जनसंपर्क विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सुंदरगढ़ जिले में सर्वाधिक से 40 नये मामले सामने आये हैं. जानकारी के अनुसार, अनुगूल में 23, बालेश्वर में 18, बरगढ़ में 10, भद्रक में 10, बलांगीर में 27, बौध में 2, कटक में 26, देवगढ़ में 1, ढेंकानाल में 1, गजपति में 1, गंजाम में 5, जगतसिंहपुर में 3, जाजपुर में 13, झारसुगुड़ा में 14, कलाहांडी में 5, कंधमाल में 1, केंद्रापड़ा में 16, केंदुझर में 5, खुर्दा में 30, कोरापुट में 1, मयूरभंज में 20, नयागढ़ में 1, नुआपड़ा में 13, पुरी में 1, रायगड़ा में 9, संबलपुर में 30, सोनपुर में 1, सुंदरगढ़ में 40 और
स्टेट पूल में 7 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ्य हुए 406
अब तक कुल परीक्षण 6799952
अब तक कुल पॉजिटिव 328201
अब तक कुल स्वस्थ हुए 323378
अब तक कुल सक्रिय मामले 2913