मालकानगिरि. जिले के स्वाभिमान अंचल के पास आंध्र-ओडिशा सीमा पर एक गाँव में आज नक्सलियों ने एक ग्रामीण की निर्दयता पूर्वक हत्या कर दी. उस पर पुलिस का मुखबिर होने का संदेह था. मृतक की पहचान आंध्र प्रदेश से सटे पेदाबैलु ब्लॉक में बिनिलकोटा पंचायत के अंतर्गत चिंतागुरु गांव के सतीश बाबू के रूप में की गई है. बताया गया है कि यह हत्या कुरूकोंडा दलम के नक्सलियों ने की है. जानकारी के अनुसार, 20 से अधिक नक्सली कल देर रात करीब 2 बजे गांव में आए और पीड़ित को उसके घर से घसीटा कर चिंतागुरु गांव के बाहरी इलाके में लगे और मौत के घाट उतारने से पहले उन्होंने बाबू के हाथ-पैर बांध दिए. उनकी हत्या करने के बाद नक्सलियों ने घटनास्थल पर एक पत्र भी छोड़ा है. माओवादियों ने अपने पत्र में लिखा है कि बाबू पुलिस का मुखबिर था, गांजा (भांग) तस्कर था और ग्रामीणों को परेशान करता था, जिसके लिए उसे मौत की सजा दी गई है. उल्लेखनीय है कि स्वाभिमान अंचल में सुरक्षाबलों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है और इसे माओवादी मुक्त कराने पर जोर दिया है. हालही में सुरक्षाबलों ने कई नक्सलियों को मार गिराया है और कई ठिकानों का खुलासा करते हुए हथियारों को जखीरा बरामद हुआ है. इसके बाद से माओवादी भी अपनी उपस्थिति को इजहार कर रहे हैं.
Check Also
गिरिराज सिंह के बयान से भाजपा कार्यकर्ताओं को झटका
नवीन पटनायक की सराहना से बीजद सरकार के कार्यों को मिली मान्यता राज्य के पिछड़ेपन …