भुवनेश्वर – पुरी शहर के स्वर्गद्वार में भूतपूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक के समाधि स्मारक को हटा दिया गया है। बीती रात पुरी के जिलाधिकारी व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में इसे हटाया गया। उल्लेखनीय है कि पिछले साल राज्य सरकार ने स्वर्गद्वार से उनका समाधि स्मारक को हटाने का निर्णय किया गया था ताकि इस पूरे इलाके को लोगों के सेवा में लगाया जा सके। इसके अलावा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने स्वर्गद्वार के विकास के लिए पांच करोड़ रुपये की राशि प्रदान करने की घोषणा की थी। स्वर्गद्वार के विकास के लिए योजना को छह माह के अंदर पूरा करने के निर्देश दिये गये हैं। उल्लेखनीय है कि बीजू पटनायक के निधन के बाद स्वर्गद्वार में उनका दाह संस्कार किया गया था तथा उस स्थान पर उनका एक समाधि स्मारक बनाया गया था ।
Check Also
धर्मेन्द्र प्रधान और मोहन माझी ने मधुसूदन दास को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने उत्कल गौरव मधुसूदन …