-
दुरंतो ट्रेन में छूटे हुए बैग को यात्री को किया सुपुर्द
-
लोगों ने आरपीएफ के कार्यों को सराहा
शैलेश कुमार वर्मा,
पुरी. 15 दिसम्बर को ट्रेन नंबर 02201 दुरंतो एक्सप्रेस में छूटे हुए बैग की रिकवरी कर महिला यात्री को सौपा गया. इस कार्य के लिए आरपीएफ की प्रशंसा शहर में हो रही है. कोलकाता की एक महिला यात्री जिसका नाम पम्पा दास ने ड्यूटी ऑफिसर एसआई पीके सेठी को सूचना दी कि उसने 01 सैमसंग मोबाइल फोन (मॉडल-एस 21) 21000/, कुछ नए कपड़े, आर्टिफिशियल ज्वैलरी और मेकअप के सामान आदि से भरा बैग उक्त ट्रेन में छूट गया है. महिला जब होटल पहुंची तब देखी कि उसका बैग नहीं है. उसके बाद महिला ने एसआई पीके सेठी को इसकी जानकारी दी एवं यात्रा के दौरान की टिकट पीएनआर सहित दिखाया. एसआई पीके सेठी ने तत्परता दिखाते हुए सीटी-प्रशांत देव सिंह को निर्देश दिया कि स्टेशन परिसर में सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से उस महिला यात्री के आवागमन की पुष्टि करें, ताकि यह सत्यापित किया जा सके कि उसका बैग स्टेशन पर या ट्रेन में गायब था. सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद यह देखा गया कि दुरंतो एक्सप्रेस के आने पर उपरोक्त महिला यात्री पुरी रेलवे स्टेशन से कथित बैग के बिना बाहर चली गई. इसलिए यह साफ हो गया कि उसने ट्रेन के अंदर अपना बैग छोड़ दिया है. उसके बाद एसआई पीके सेठी ने सीटी-प्रशांत देव सिंह को निर्देश दिया कि वे उक्त ट्रेन के कोच नंबर 6 की जाँच करें, जिसे रखरखाव के लिए पुरी के रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नं .2 से पुरी के कोचिंग कॉम्प्लेक्स तक खींचा गया था. तदनुसार सीटी-प्रशांत देव सिंह ने उपरोक्त कोच की जाँच की, जो बंद हालत में कोचिंग कॉम्प्लेक्स में खड़ी थी और सीट नंबर 04 अपर बर्थ से ऊपर की वस्तुओं से युक्त एक लेडीज बैग को बरामद किया गया. बरामद बैग महिला यात्री को उचित स्वीकारोक्ति और उचित सत्यापन के साथ सौंप दिया गया. उपर्युक्त महिला यात्री ने आरपीएफ एसआई पीके सेठी और सीटी-प्रशांत देव सिंह के समर्पण और शीघ्र प्रतिक्रिया की सराहना की. यह जानकारी आईआईसी अनिल कुमार सिंह ने मीडिया को दी. गौरतलब है कि आईआईसी अनिल कुमार सिंह द्वारा पुरी में उनके कार्यों की काफी प्रशंसा हो रही है और इससे पूर्व भी ऐसी कई घटना को उन्होंने सफलतापूर्वक अपने टीम के साथ सफल पूर्वक कार्य को अंजाम दिया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
