-
शिखरचण्डी पहाड़ी पर लगाये फलदार और छायादार पौधे
-
कोरोना संक्रमण के वक्त सुरक्षित रहने तथा पर्यावरण सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण की अपील

अशोक कुमार पाण्डेय, भुवनेश्वर
जानेमाने उद्योगपति तथा निःस्वार्थ समाजसेवी और प्रबंध निदेशक, जीपीआईएल महेन्द्र कुमार गुप्ता ने कोरोना वैश्विक महामारी को ध्यान में रखकर अपना जन्मदिन बड़े ही साधारण तरीके से छह दिसंबर को मनाया. अपने जन्मदिन को उन्होंने पर्यावरण के प्रति समर्पित कर दिया. इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय पटिया, शिखरचण्डी पहाड़ी पर साहा चैरिटेबुल ट्रस्ट द्वारा चलाये जा रहे ‘‘ग्रीन ड्राइव अभियान’’ के तहत अनेक फलदार तथा छायादार पौधे रोपे. इस मौके पर आमंत्रित विशिष्ट अतिथिगणों में ओडिशा के राज्यपाल प्रो गणेशी लाल के बेटे मनीष कुमार सिंगला, ओड़िया संगीत निदेशक मानस दास, गजानन्द शर्मा, मुन्ना अग्रवाल, एआरएसएस वाले, परशुराम मित्रमण्डल के किशन खण्डेलवाल, शिवकुमार शर्मा, संजय शर्मा, रमेश जोशी, बाल समाजसेवी ‘कानु’, निःस्वार्थ समाजसेविका कविता गुप्ता, उनकी बेटी दिव्या गुप्ता तथा साहा चैरिटेबुल ट्रस्ट के स्वामी जीवन साहा बाबा आदि उपस्थित थे. गौरतलब है कि महेन्द्र कुमार गुप्ता का जन्म राजस्थान के जयपुर के एक कुलीन तथा समृद्ध गुप्ता-परिवार में 06 दिसंबर, 1952 को हुआ. 1980 के दशक से लेकर अबतक सैकड़ों गैर सरकारी संगठनों से जुड़े महेंद्र गुप्ता ओडिशा में सैकड़ों आध्यात्मिक तथा सामाजिक कार्य आदि आयोजित कर चुके हैं. उन्होंने अपने जन्मदिन पर बस इतना ही कहा कि कोरोना संक्रमण के दौर में सभी सुरक्षित रहें तथा पर्यावरण की हिफाजत के लिए अधिक से पौधे लगायें तथा उनकी सुरक्षा करें.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
