-
देवेंद्र नाथ साहू अध्यक्ष, भिखारी दास सचिव , केदार बेहरा कोषाध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुने गए
कटक :- कटक महानगर शांति कमेटी का चुनाव शनिवार को कटक बारबाटी स्टेडियम स्थित ओसीए क्लब में शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस चुनाव में 170 पूजा कमिटी के अध्यक्ष एवं सचिव शामिल हुए, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि पिछले 5 वर्षों में इनके द्वारा अच्छे कार्य किए गए हैं। इसलिए पुनः देवेंद्र नाथ साहू अध्यक्ष, भिखारी दास सचिव एवं केदार बेहरा कोषाध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुने गए। यह एक ऐसा चुनाव है जिसमें कटक शहर के सभी प्रमुख राजनीतिक दल के मुखिया को शामिल किया जाता है। राजनीतिक दल के रूप में सुरेश महापात्र (कांग्रेस), समीर दे (बीजेपी), प्रभात विशाल (बीजेडी), बद्री पात्र (सीपीआई ), अमरेंद्र दास (सीपीआईएम) एवं आशीर्वाद बेहरा (पूर्व सचिव) ओसीए प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
कटक बारबाटी विधायक मोहम्मद मुकीम ने पत्र के माध्यम से चुने गए सभी पदाधिकारियों को स्वागत किया। पूर्व विधायक देबाशीष समांतराय ने भी नए पदाधिकारियों को पत्र के माध्यम से बधाई दी। राज्य सरकार की ओर से पूजा कमेटी के सचिव प्रभात त्रिपाठी मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रूप में चुनाव का कार्यभार संभाला। नई कमेटी कुछ दिनों बाद अपनी नई कार्यकारिणी कमेटी का गठन करेगी। चुनाव अधिकारी के रूप में आशीष नायक, केदार बेहरा, ज्योति प्रकाश घोष ने चुनाव का परिचालन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विजय दास, सूर्यकांत सांगानेरिया, दीपायन पटनायक, हावू सिन्हा, किशोर बेहरा, मनोरंजन साहू, नरेश साहू, नरसिंह चौधरी, लिंगराज हाथी, शिवेंद्र हाथी सहित सैकड़ों पूजा कमेटी के पदाधिकारी शामिल थे।