-
नागार्जुन वेश के लिए तैयारी बैठक आयोजित
पुरी. श्रीमंदिर नीति प्रशासक ने पतित पावन के नागार्जुन वेश करने के प्रस्ताव का ठुकरा दिया है. कोरोना के कारण प्रस्ताव आया था कि पतित पावन का नागार्जुन वेश कराकर लाइव टेलीकास्ट से भक्तों को दर्शन कराया जाये, लेकिन मंदिर प्रशासन ने इसे ठुकरा दिया है. श्रीमंदिर प्रशासन ने कहा कि ऐसा कोई विधान नहीं है. इसलिए ऐसा करना संभव नहीं होगा. उल्लेखनीय है कि श्रीमंदिर कार्यालय परिसर में श्रीमंदिर प्रशासन के नीति प्रशासन जितेंद्र साहू की अध्यक्षता में नागार्जुन वेश प्रस्तुति के बारे में समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इसमें श्रीमंदिर संचालन समिति के सदस्य रामचंद्र दास महापात्र, माधव पूजा पंडा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे. इनके अलावा महावीर सिंगारी, हरे कृष्ण सिंगारी, नारायण मेकाप, तड़ाउ करण के अलावा वेश का निर्माण करने वाले कारीगर प्रदान करने वाले दाता यह दोनों उपस्थित रहे थे. तय समय के अनुसार वेश संपन्न होगा, 27 नवंबर द्वादशी तिथि में यह श्रृंगार रात 4:00 बजे से शुरू होकर सुबह 7:00 बजे तक किया जायेगा, लेकिन कोरोना पाबंदी के चलते किसी को दर्शन नहीं मिलेगा. यह जानकारी नीति प्रशासक जितेंद्र साहू ने दी है.