भुवनेश्वर – दीपावली की रात भुवनेश्वर के सुंदरपदा इलाके में युवक अमरेश नायक की हत्या के मामले में कमिशनरेट पुलिस ने मुख्य आरोपित शंकर बस्तिआ को गिरफ्तार कर लिया है । उसके साथ उसके दो अन्य सहयोगी जगदीश गजेन्द्र व जीतेन्द्र मलिक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । हत्या के बाद ये लोग फरार थे ।
बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में भुवनेश्वर के डीसीपी अनूप साहू ने कहा कि आपसी विवाद के कारण यह हत्या हुई है । इसमें दस लोगों के शामिल होने का अनुमान है। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के बाद इस मामले में शामिल अन्य लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा ।
Check Also
डिप डिप्रेशन कमजोर, सभी 30 जिलों में हुई भारी बारिश हुई
मालकानगिरि जिले में सबसे अधिक हुई वर्षा कोरापुट भी हुआ काफी प्रभावित मंत्री सुरेश पुजारी …