कटक. कटक में दुर्गा पूजन की तरह ही मां काली की पूजा की जायेगी. ओडिशा सरकार द्वारा दिए गए कोविद-19 की पाबंदी कटक में आगामी काली पूजा के लिए भी लागू रहेगी. मीडिया को जानकारी देते हुए कटक डीसीपी प्रतीक सिंह ने कहा कि एसआरसी द्वारा जारी कोविद के दिशानिर्देशों और प्रोटोकॉल के तहत पटाखों की बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के अलावा इसका सख्ती से पालन किया जाएगा. मां काली की मूर्ति की ऊंचाई चार फीट से अधिक नहीं होगी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध होगा. कटक में 50 अधिकारियों के साथ पुलिस बल के 15 प्लाटून तैनात किए जाएंगे. साथ ही जिले के सभी अधिकारियों को भी तैनात किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वे इस साल एक सुरक्षित दिवाली सुनिश्चित करने के लिए सख्त गश्त भी करेंगे. देवी काली की मूर्ति विसर्जन के नियम देवी दुर्गा की मूर्ति विसर्जन के समान होंगे. विसर्जन के लिए कृत्रिम झीलें बनाई जाएंगी. भीड़ से बचने के लिए चरणों में विसर्जन किया जायेगा. इस दौरान कटक डीसीपी ने सभी से अपने घरों में काली पूजा और दीवाली मनाने का अनुरोध किया और किसी भी तरह के सामाजिक समारोहों से बचने के लिए कहा. उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण थम नहीं रहा है. आज कल संगरोध केंद्रों से अधिक सामाजिक संक्रमण के मामले पाये जा रहे हैं.
Check Also
स्थापना दिवस पर नवीन पटनायक ने अमित शाह पर साधा निशाना
आंबेडकर पर शाह का बयान ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ : नवीन पटनायक एक देश एक चुनाव पर …