Home / Odisha / मालकानगिरि में माओवाद विरोधी अभियान होगा तेज

मालकानगिरि में माओवाद विरोधी अभियान होगा तेज

  •  डीजीपी ने किया गुरुसेतु में स्थापित नए बीएसएफ शिविर का दौरा

  •  सुरक्षा व्यवस्थाओं पर व्यक्त की अपार संतुष्टि

  •  माओवाद-मुक्त मलकानगिरि को सुनिश्चित करने के लिए रणनीतियों पर पुलिस और बीएसएफ के अन्य शीर्ष अधिकारियों के साथ की चर्चा

मालकानगिरि. ओडिशा के महानिदेशक पुलिस (डीजीपी) अभय ने रविवार को जिले के स्वाभिमान आंचल में गुरुसेतु में स्थापित किए गए नए बीएसएफ शिविर का दौरा किया और माओवादी प्रभावित इलाके में सुरक्षा परिदृश्य का जायजा लिया. अवलोकन के बाद उन्होंने व्यवस्थाओं पर अपार संतुष्टि व्यक्त की है. नए बीएसएफ शिविर में अपनी यात्रा के बाद उन्होंने माओवाद-मुक्त मलकानगिरि को सुनिश्चित करने के लिए अपनाई जाने वाली रणनीतियों पर पुलिस और बीएसएफ के अन्य शीर्ष अधिकारियों के साथ चर्चा की. उन्होंने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि गुरुसेतु में एक बीएसएफ कैंप स्थापित किया गया है, जो जवानों और स्थानीय लोगों की लंबे समय से मांग थी. मैं बीएसएफ जवानों के प्रति अपनी ईमानदारी का आभार व्यक्त करता हूं जो आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर विषम के बावजूद अथक प्रयास कर रहे हैं. मैं गुरुसेतु क्षेत्र में अधिक विकास कार्यों को लेकर आशावादी हूं. उऩ्होंने कहा कि स्थानीय लोग अपने क्षेत्रों में अधिक कल्याणकारी परियोजनाओं की मांग कर रहे हैं, लेकिन माओवादी विकास कार्यों में बाधा डाल रहे हैं. मुझे विश्वास है कि सरकार आदिवासी क्षेत्र में तेजी से विकास के लिए उपाय करेगी. माओवाद विरोधी अभियान को ओडिशा पुलिस और आंध्र प्रदेश के समकक्षों के बीच प्रभावी समन्वय के साथ तेज किया जाएगा. बाद में डीजीपी ने स्थानीय लोगों के लिए कपड़े और कंबल तथा स्कूली बच्चों के बीच किताबें वितरित कीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि माओवादियों ने कल्याणकारी गतिविधियों में बाधा उत्पन्न की थी. अब बुरे दिन चले गए हैं और लोगों के लिए बेहतर समय आ रहा है. उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले दक्षिण पश्चिमी रेंज के डीआईजी शेफीन अहमद के साथ मालकानगिरि के एसपी ऋषिकेश डी खिलारी ने भी क्षेत्र का दौरा किया था और गुरुसेतु में तिरंगा फहराया था. कल भारतीय वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर को स्वाभिमान अंचल के आसमान से गश्त करते हुए देखा गया था. इसके जरिये वह माओवादियों की बारीकी गतिविधियों पर निगरानी रखा रहा था.

Share this news

About desk

Check Also

फसलों की बर्बादी ने फिर ली दो किसानों की जान

जाजपुर में एक किसान को दिल का दौरा पड़ने से मौत केंद्रापुर में दूसरे किसान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *