-
मुख्यमंत्री से मिलने के बाद मुसलमान प्रतिनिधिदल ने किया दावा
भुवनेश्वर । ओडिशा में एनआरसी का नया नियम लागू नहीं होगा। यह दावा किया है मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों ने। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मिलने के बाद इस प्रतिनिधि दल ने कहा कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हमारी चिंताओं को सुनने के बाद यह आश्वासन दिया है। हालांकि इस बयान को लेकर आधिकारिक तौर पर मुख्यमंत्री का कोई बयान नहीँ आया है और ना ही मुख्यमंत्री के कार्यालय ने कोई आधिकारिक सूचना जारी की है। संसद में नागरिकता संशोधन विधेयक पारित होने के बाद राज्य के चार जिलों के मुसलमान प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से लोकसेवा भवन में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि उन्हें सीएबी पारित होने के बाद भय लग रहा है। मुख्यमंत्री से मिलने के बाद इस प्रतिनिधि दल के सदस्यों ने कहा कि उनके मन में असुरक्षा की भावना आ रही है। मुख्यमंत्री ने उन्हें किसी प्रकार की भयभीत न होने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से उन्होंने एनआरसी लागू न करने के लिए अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी बात को ध्यान में रखा जाएगा। उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री ने उन्हें कहा कि भले ही सीएबी के लिए बीजद ने समर्थन दिया, लेकिन एनआरसी लागू करना या न करना राज्य सरकार के अधीन है। मुसलमान प्रतिनिधिमंडल में भद्रक, बालेश्वर, जाजपुर व केन्द्रापड़ा जिले के प्रतिनिधि शामिल थे।