भुवनेश्वर. एनटीपीसी तालचेर कनिहा में सतर्कता जागरूकता सप्ताह की शुरुआत हो गयी है. आभासी पटल के जरिये कर्मचारियों को शपथ दिलायी गयी. कोरोना महामारी को लेकर सामाजिक दूरी को सुनिश्चित करते हुए सुदीप नाग, मुख्य कार्यकारी प्रबंधक, ने एनएस राव, जीएम (ओ एंड एम), आरएन दास, एसी, सीआईएसएफ के साथ विभिन्न विभागों के प्रमुखों की उपस्थिति में अधिकारियों को अखंडता की शपथ दिलायी गयी. नाग ने सीएमडी के संदेश को पढ़ा तथा तेजी से फैल रही कोरोना महामारी की स्थिति में सतर्क रहने के महत्व को स्पष्ट किया. एनएस राव, जीएम (ओएंडएम) ने इस अवसर पर हिंदी में शपथ दिलाई. सतर्क भारत- समृद्ध भारत के विषय के साथ 27 अक्टूबर से 2 नवंबर 2020 तक एनटीपीसी तालचेर कनिहा में सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है. इसमें कर्मचारियों, परिवारों, सीआईएसएफ कर्मियों और सहयोगियों के लिए डिजिटल रूप से आयोजित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन होगा.