तन्मय सिंह, राजगांगपुर
आगामी दूर्गा पूजा को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सभी पूजा कमेटियों के सदस्यों के साथ बैठक कर दिशानिर्देश जारी कर दिया है. राजगांगपुर थाना प्रभारी गोकुलानंद साहू की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में कोरोना को लेकर सरकार द्वारा जारी प्रतिबंध पर विस्तृत चर्चा की गई. सभी कमेटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार ही पूजा करने पर सहमति जताई, जिसमें केवल राठौर कालोनी एवं ओसीएल डेली मार्केट में ही मां दुर्गा की मूर्ति पंडाल में स्थापित की जाएगी. बाकी जगह केवल घट स्थापित कर मां की पूजा-अर्चना की जाएगी. प्रशासन ने पूजा के दौरान पंडालों में भीड़-भाड़ नहीं करने का निर्देश दिया. वहीं सभी पंडालों में शारीरिक दूरी सहित मास्क का उपयोग अनिवार्य करने का अनुरोध किया. गुरुवार २२ अक्टूबर षष्ठी से पूजा प्रारंभ होगी एवं २६ अक्टूबर विजयदशमी के दिन प्रतिमा को विसर्जित किया जाएगा. इस बैठक में सभी कमेटियों के सदस्यों सहित भाजपा अध्यक्ष शंकर सिंह राजेश शर्मा, भाला भाई, आशीष ठाकुर, प्रदीप शर्मा, सुभदीप सारंगी, जसपाल सिंह उपस्थित थे.
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …