Home / Odisha / ओडिशा की जनता को मुख्यमंत्री नवीन का संदेश, घर में रहकर दुर्गा पूजा मनायें

ओडिशा की जनता को मुख्यमंत्री नवीन का संदेश, घर में रहकर दुर्गा पूजा मनायें

भुवनेश्वर. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार को प्रदेश की जनता को वीडियो के जरिये संदेश दिया. इसमें उन्होंने लोगों से घर में रहकर दुर्गा पूजा मनाने की अपील करने के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर भीड न करने की अपील की. मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में राज्य की जनता को दुर्गा पूजा के अवसर पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि गत सात माह से ओडिशा कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है. इसके लिए राज्य की जनता ने अनेक कष्ट व त्याग किया है. विशेष कर बुजुर्ग व बच्चों को घरों में रहना पड़ रहा है. राज्य की जनता का त्याग का फल मिला है. राज्य सके कोरोना के मामले लगातार घट रहे हैं. सितंबर 26 को राज्य में कोरोना के मामले प्रतिदिन जहां चार हजार से अधिक आ रहे थे आज यह दो हजार से नीचे हो गया है. लोगों के सामूहिक त्याग व कोरोना योद्धाओं के अथक परिश्रम से यह संभव हुआ है. गंजाम व गजपति जिला कुछ माह पूर्व हाट स्पाट होते थे. वहां से प्रतिदिन सैकड़ों मामले आ रहे थे, लेकिन वहां अब स्थिति नियंत्रण में है,   लेकिन हम इसमें आत्म संतोष नहीं कर सकते. कोरोना के कैरेक्टर प्रोफाइल काफी क्रिटिकल है. इस कारण दवाई व टीका न आने तक हमें सावधान रहना होगा. उन्होंने यूरोपीय देशों का उदाहरण देते हुए कहा कि इंलैंड, फ्रांस व स्पेन आदि देशों में मार्च– अप्रैल में कोरोना भंयकर रुप ले रहा था. बाद में संक्रमण में कुछ कमी आयी, लेकिन अब फिर से वहां कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. एक सितंबर को इंग्लैण्ड में 12 सौ पाजिटिव मामले थे. आठ अक्तूबर तक यहां 17 हजार कोरोना पाजिटिव मामले हो गये हैं. फ्रांस में भी 31 अगस्त को 3 हजार मामले थे, अक्तूबर में यह संख्या बढ़कर 26 हजार हो गया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में भारत अमेरिका के बाद है. केरल ने इस संक्रमण पर रोक लगायी थी, लेकिन ओणम के बाद केरल में संक्रमण तीन गुना बढ़ गया है. विशेषज्ञों के अनुसार, ठंड में कोरोना फिर से भंयकर रूप लेगा. आगे दुर्गापूजा व दीपावली है. इसलिए मैं अनुरोध करता हूं घर में रह कर पूजा व प्रार्थना करें, सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ न करें. फिर से संक्रमण होने पर हम परेशान होंगे. हमारा परिवार परेशान होगा. घर में ही मां को पूजेंगे.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *