कोरापुट. जिले में गांजे की तस्करी के दौरान पुलिस ने सात क्विंटल से अधिक गांजा बरामद किया. कोरापुट जिले के माछकुंड पुलिस ने इसे बरामद किया है. वहीं गांजा लेकर जाने वाले लोग वहां से फरार हो गये हैं. बरामद किये गये गांजे की कीमत 7 लाख रुपये होने का अनुमान लगाया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, माछकुंड थाना क्षेत्र के भेडिबेडा के पास के एक पिकअप वैन के जरिये गांजे की तस्करी किये जाने संबंधी सूचना पुलिस को मिली थी. इसके आधार पर पुलिस ने एक बिना नंबर प्लेट के एक पिकअप वैन को रोका. तभी उसमें बैठे ड्राइवर व दो अन्य लोग वहां से फरार हो गये. पुलिस ने वैन को बरामद कर लिया है.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …