भुवनेश्वर. राज्य में गत 24 घंटों में 2019 कोरोना के नये मामले सामने आये हैं. राज्य के सूचना व जनसंपर्क विभाग द्वारा ट्वीट कर यह जानकारी दी. इसके साथ राज्य में कुल मामलों की सख्या बढ़कर 268364 हो गई है. अभी तक राज्य में 244227 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 22949 है. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इन 2019 नये मामलों में से 1168 संगरोध से हैं, जबकि 851 स्थानीय संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं. आज संक्रमित पाये गये लोग कुल 30 जिलों से हैं. सूचना व जनसंपर्क विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, खुर्दा जिले में सर्वाधिक से 283 नये मामले सामने आये हैं. अनुगूल जिले में 129, बालेश्वर जिले में 69, बरगढ़ जिले में 77, भद्रक जिले में 41, बलांगीर जिले में 71, बौध जिले में 12 तथा कटक जिले में 150 नये मामले सामने आये हैं. इसी तरह देवगड जिले में 20, ढेंकानाल जिले में 38, गजपति जिले में 6, गंजाम जिले में 33, जगतसिंहपुर जिले में 64, जाजपुर जिले में 73, झारसुगुड़ा जिले में 43, कलाहांडी जिले में 69, कंधमाल जिले में 31, केन्द्रापड़ा जिले में 61, केन्दुझर जिले में 58 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. कोरापुट जिले में 41, मालकानगिरि जिले में 20, मयूरभंज जिले में 111, नवरंगपुर जिले में 60 नयागढ़ जिले में 40, कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. नुआपड़ा जिले में 90, पुरी जिले में 30, रायगड़ा जिले में 24, संबलपुर जिले में 52, सोनपुर से 68 तथा सुंदरगढ़ जिले में 99 नये मामले सामने आये हैं. इसी तरह स्टेट पूल में 56 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है.
Home / Odisha / ओडिशा में गत 24 घंटों में कोरोना के 2019 नये मामले, कुल कोरोना मामलों की संख्या 268364 हुई
Check Also
ओडिशा सरकार दो वर्षों में 75,000 नौकरियां सृजित करेगी : मुख्यमंत्री
शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में सुधार पर दिया जा रहा जोर भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार …