-
खाद्य आपूर्ति मंत्री के सरकारी आवास का घेराव करने का प्रयास
भुवनेश्वर । प्याज की कीमतें आसमान छूने के के खिलाफ काग्रेस का छात्र संगठन एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से एक रैली निकाल कर राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री के सरकारी आवास का घेराव करने का प्रयास किया। प्याज को लेकर नारेबाजी व कुछ नेताओं के गले में प्याज का हार भी थी। घेराव करने की कोशिश करते समय एनएसय़ूआई के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन कुछ कार्यकर्ताओं ने मंत्री श्री स्वाईं के सरकारी आवास पर प्याज फेंकते भी देखा गया। एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव राजीव पटनायक के नेतृत्व में कार्यकर्ता कांग्रेस मुख्यालय से निकले। वे राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। प्याज की कीमत 150 रुपये पहुंची, आप लोग खुश है ना, जैसे नारे लगा रहे थे। उधर, एनएसयूआई के आंदोलन को ध्यान में रख कर सुबह से उनके घर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे। उनके सरकारी आवास को एक तरफ से छावनी में परिवर्तित कर दिया गया था। इस आंदोलन का नेतृत्व कर रहे राजीव पटनायक ने कहा कि राज्य में प्य़ाज की जो किल्लत है, वह राज्य सरकारी नाकामी के कारण है। प्याज की कीमत को कम करने के प्रयास करने के बजाय मंत्री इसे राष्ट्रीय समस्या बता कर पल्ला झाड रहे हैं। उन्होंने कहा कि गत 20 सालों में नवीन सरकार ने प्याज के लिए न तो किसानों को प्रोत्साहन दिया है और न ही शीतल भंडार की व्यवस्था की है। ऐसे में इसका नुकसान राज्य की जनता को भुगतना पड़ रहा है। इस कारण एनएसयूआई के कार्यकर्ता इसके खिलाफ सड़क पर उतरे हैं।