Home / Odisha / गांधी मंदिर में जयंती पर पूजे गए बापू, मंदिर में उमड़ी भीड़
गांधी जी को नमन करते डीएम शुभम सक्सेना.  

गांधी मंदिर में जयंती पर पूजे गए बापू, मंदिर में उमड़ी भीड़

  • सैकड़ों लोगों ने अर्पित किया श्रद्धासुमन

गांधी जी को नमन करते डीएम शुभम सक्सेना.

संबलपुर. भतरा स्थित गांधी मंदिर में प्रत्येक साल की भांति इस साल भी काफी चहल-पहल रही. शुक्रवार की सुबह से ही शहर के लोग देश के इस महानायक की पूर्जा अर्चना हेतु भतरा स्थित गांधी मंदिर पहुंचे और विधिवत तरीके से गांधी जी के पूजा अर्चना को उन्हें उनकी 151वीं जयंती पर नमन किया. डीएम शुभम सक्सेना समेत अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी मंदिर पहुंचे और इस महानायक की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर शहर के अन्य लोग भी भतरा पहुंचे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का दर्शन किया. गौरतलब है कि संबलपुर के तत्कालीन विधायक अभिमन्यु कुंभार ने वर्ष 1971 में भतरा स्थित अपने निवास के पास महात्मा गांधी की मंदिर का निर्माण कराया था. इसका शिलान्यास संबलपुर के तत्कालीन आरडीसी रवीन्द्र नाथ मोहंती ने किया था. वर्ष 1974 में प्रदेश की तत्कालीन मुख्यमंत्री नंदिनी सतपथी ने बतौर मुख्य अतिथि इस मंदिर का उद्घाटन किया था. बताया जाता है कि देश में शायद महात्मा गांधी का यह पहला मंदिर है जो काफी प्रसिद्ध है. दूर-दराज से लोग इस मंदिर के दर्शन के लिए संबलपुर पहुंचते हैं. सैर-सपाटे के दिनों में तो यह स्थल पर्यटकों से भरा रहता है. दुख का विषय यह है कि इतनी प्रसिद्धि के बावजूद इस मंदिर के विकास हेतु अबतक कोई उचित पहल आरंभ नहीं किया गया है. शहर के सचेतन नागरिकों ने इसपर अपनी गंभीर पीड़ा जाहिर किया है.  इसी प्रकार शुक्रवार को शहर के लोगों ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादूर शास्त्री को भी याद किया और उनकी जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया.

Share this news

About desk

Check Also

स्थापना दिवस पर नवीन पटनायक ने अमित शाह पर साधा निशाना

आंबेडकर पर शाह का बयान ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ : नवीन पटनायक एक देश एक चुनाव पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *