
भुवनेश्वर. पूर्व मंत्री तथा राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष संजय दासवर्मा शुक्रवार को कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं. दासवर्मा ने स्वयं सोशल मीडिया में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कोरोना पाजिटिव पाये जाने के बाद वह एकांतवास में हैं. इस कारण आगामी 15 दिनों तक के समस्त सरकारी व गैर सरकारी कार्यक्रम रद्द हो गये हैं. उनसे हाल ही में संपर्क में आये लोगों से उन्होंने अपील की है कि वे कोरोना परीक्षण करवा लें तथा एकांतवास में रहें.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
