Home / Odisha / पुरी आरपीएफ आरक्षी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह सम्मानित

पुरी आरपीएफ आरक्षी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह सम्मानित

  • 36वां आरपीएफ स्थापना दिवस ​​परेड समारोह में दिया गया सम्मान

  • सिंह ने सम्मान साथियों को समर्पित किया, टीम को दी बधाई

सुधाकर कुमार शाही, कटक/पुरी

ईस्ट कोस्ट रेलवे मुख्यालय भुवनेश्वर में आयोजित 36वां आरपीएफ स्थापना दिवस ​​परेड समारोह में पुरी आरपीएफ के आरक्षी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह को सम्मानित किया गया. उस समारोह के मुख्य अतिथि ईस्ट कोस्ट रेलवे के महाप्रबंधक विद्या भूषण थे. सिंह ने इस सम्मान का श्रेय अपने सभी सहयोगी साथियों को दिया है. पूरी टीम को उन्होंने इसके लिए बधाई दी है. आरक्षी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि कोविद-19 के दौरान हमारी टीम ने करीब 13607 जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराया. विशेष रूप से लॉकडाउन अवधि के दौरान की गयी महान सेवा कार्य के लिए पुरी के आरपीएफ आईआईसी एवं अन्य 04 आरपीएफ स्टाफ को पुरस्कृत किया गया है. साथ ही आरपीएफ पूरी द्वारा पिछले एक साल के दौरान कई महत्वपूर्ण मामलों जैसे, मानव तस्करी, नार्कोटिक्स का पता लगाने, अपहरण मामलों का पता लगाने, यात्रियों से संबंधित मामलों की चोरी और नाबालिग बच्चे या महिलाओं के बचाव का निष्पादन निष्पक्ष रूप से किया है. इसके कारण वहां यात्री बिना किसी भय से अब यात्रा करते हैं. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि यह सब कार्यों में सफलता हासिल करने में हमारी सक्षम टीम का सहयोग काफी सराहनीय है. इस पुरस्कार का श्रेय हमारे साथ काम करने वाले सभी कर्मचारियों को भी मिलता है.

Share this news

About desk

Check Also

स्थापना दिवस पर नवीन पटनायक ने अमित शाह पर साधा निशाना

आंबेडकर पर शाह का बयान ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ : नवीन पटनायक एक देश एक चुनाव पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *