-
तिर्तोल विधानसभा के उपचुनाव में हो सकते हैं भाजपा के प्रत्याशी
भुवनेश्वर. कांग्रेस से दो दिन पहले त्यागपत्र दे चुके तिर्तोल विधानसभा क्षेत्र के नेता राजकिशोर बेहरा अपने समर्थकों से साथ भाजपा में शामिल हो गये. इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभाती परिडा, पार्टी के प्रदेश महामंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन पार्टी के साथ अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विभु प्रसाद तराई व अन्य नेता उपस्थित थे. पार्टी सूत्रों के अनुसार, वह तिर्तोल विधानसभा के लिए होने वाले उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी घोषित किये जा सकते हैं. भाजपा में शामिल होने के बाद बेहरा ने कहा कि कांग्रेस में गुटबाजी अपने चरम पर है और कांग्रेस का नेतृत्व अपने निजी स्वार्थ में डूबा हुआ है. इधर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने परिश्रम से भारत को उंचाइयों पर पहुंचाने के लिए कार्य कर रहे हैं. इस कारण उन्होंने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं. उल्लेखनीय है कि 2019 में बेहरा ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लडा था. उनके साथ-साथ जगतसिंहपुर के पूर्व विधायक कैलाश मलिक, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप्त नायक व अन्य नेता शामिल हुए.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
