भुवनेश्वर. प्लस-2 कला व वोकेशनल के नतीजे शनिवार को घोषित कर दिये गये. इस बार कला में 67.56 तथा वोकेशनल में 40.46 प्रतिशत छात्र-छात्राओं को सफलता मिली है. शनिवार अपराह्न में उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद कार्यालय में राज्य के विद्यालय व जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दास ने परीक्षा फल पुस्तिका का विमोचन किया. उन्होंने बताया कि इस बार राज्य में प्लस-2 कला में कुल 2 लाख 19 हजार 716 छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठे थे. इसमें से 1 लाख 48 हजार 452 छात्र– छात्राओं को सफलता हासिल हुई है. छात्रों के मुकाबले छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है. 96 हजार 921 छात्रों ने जहां परीक्षा दी थी, उसमें से 57.53 प्रतिशत यानी 55 हजार 756 छात्रों को सफलता हासिल हुई है. इसी तरह इस बार 1 लाख 22 हजार 795 छात्राओं ने परीक्षा दी थी. इसमें से 75.48 प्रतिशत यानी 92 हजार 686 छात्राओं को सफलता मिली है. उन्होंने बताया कि इस बार 22 हजार 196 छात्र–छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. द्वितीय श्रेणी में 26 हजार 27 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं. एक लाख 101 छात्र– छात्राएं तीसरी श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. उन्होंने बताया बरगढ़ जिले में पास दर सर्वाधिक 76.63 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि नवरंगपुर जिले में सबसे कम 44.67 प्रतिशत छात्र-छात्राओं को सफलता हासिल हुई है. इसी तरह वोकेशनल कोर्स में कुल 4046 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं. इसमें से 585 प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं.
Check Also
ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर मुठभेड़ में एक माओवादी ढेर
जिला स्वैच्छिक बल का एक कमांडो घायल पैर में लगी दो गोलियां मालकानगिरि जिले में …