आज खुर्दा जिले में 878 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान होने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,618 हो गई है. स्वास्थ विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है. स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आज तक अनुगूल जिले में 1144, बालेश्वर जिले में 4210, बरगढ़ जिले में 3027, भद्रक जिले में 3187 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. बलांगीर जिले में 1981, बौध जिले में 792, कटक जिले में 10,043, देवगढ़ जिले में 246, ढेंकानाल जिले में 1939, गजपति जिले में 2960, गंजाम जिले में 18544 व जगतसिंहपुर जिले में 2219 संक्रमित पाये गये हैं. इसी तरह जाजपुर जिले में 4351, झारसुगुड़ा जिले में 1584, कलाहांडी जिले में 1553, कंधमाल जिले में 2366, केन्द्रापड़ा जिले में 2123, केन्दुझर जिले में 2302 मामले सामने आ चुके हैं. कोरापुट जिले में 3981, मालकानगिरि जिले में 2515, मयूरभंज जिले में 4619, नवरंगपुर जिले में 1350 कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है. नयागढ़ जिले में 3319, नुआपड़ा जिले में 745, पुरी जिले में 4306, रायगड़ा जिले में 5208, संबलपुर जिले में 3215, सोनपुर जिले में 961 तथा सुंदरगढ़ जिले में 4813 मामले सामने आये हैं.
Check Also
गिरिराज सिंह के बयान से भाजपा कार्यकर्ताओं को झटका
नवीन पटनायक की सराहना से बीजद सरकार के कार्यों को मिली मान्यता राज्य के पिछड़ेपन …