भुवनेश्वर. राज्य में गत 24 घंटों में 51,245 नमूनों का परीक्षण किया गया है. इसमें से आरटीपीसीआर 7685, आंटिजेन 43,476 तथा ट्रूनाट परीक्षणों की संख्या 84 है. अब तक राज्य में 18,91,099 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है.
आज खुर्दा जिले में 731 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान होने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,159 हो गई है. इसी तरह गंजाम जिले में 169 नये मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़तक 18,238 हो गई है. स्वास्थ विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है. स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आज तक अनुगूल जिले में 975, बालेश्वर जिले में 3934 , बरगढ़ जिले में 2395, भद्रक जिले में 2813 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. बलांगीर जिले में 1862, बौध जिले में 654, कटक जिले में 8994, देवगढ़ जिले में 208, ढेंकानाल जिले में 1796 , गजपति जिले में 2904 व जगतसिंहपुर जिले में 1989 संक्रमित पाये गये हैं. इसी तरह जाजपुर जिले में 3995, झारसुगुड़ा जिले में 1380, कलाहांडी जिले में 1452, कंधमाल जिले में 2257, केन्द्रापड़ा जिले में 1939, केन्दुझर जिले में 2071 मामले सामने आ चुके हैं. कोरापुट जिले में 3715, मालकानगिरि जिले में 2418 , मयूरभंज जिले में 3794 , नवरंगपुर जिले में 1186 कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है. नयागढ़ जिले में 3115, नुआपड़ा जिले में 558, पुरी जिले में 3853 , रायगड़ा जिले में 4861 , संबलपुर जिले में 2984 सोनपुर जिले में 746 तथा सुंदरगढ़ जिले में 4535 मामले सामने आये हैं.
कोरोना के सक्रिय मामले
अनुगूल में 428, बालेश्वर में 992, बरगढ़ में 1,144, भद्रक में 661, बलांगीर में 461, बौध में 117, कटक में 3,505, देवगढ़ में 33, ढेंकानाल में 570, गजपति में 238, गंजाम में1,451, जगतसिंहपुर में 716, जाजपुर में 1,039, झारसुगुड़ा में 504, कलाहांडी में 327, कंधमाल में 335, केंद्रापड़ा में 715, केंदुझर में 594, खुर्दा में 6,629, कोरापुट में 820, मालकानगिरि में 496, मयुरभंज में 1,596, नवरंगपुर में 340, नयागढ़ में 790, नुआपड़ा में 200, पुरी में 1,044, रायगड़ा में 775, संबलपुर में 902, सोनपुर में 262, सुदंरगढ़ में 759.
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …