सुधाकर कुमार शाही, कटक
रोटरी क्लब ऑफ कटक गोल्डेन स्टार ने ओडिशा में पहली बार स्मोक लाइव एग्जीबिशन आयोजित किया. इसमें मुख्य अतिथि रोटेरियन सरिता मिश्रा थीं. इस कार्यक्रम में देश के कई राज्यों के प्रतिभाशाली बच्चे शामिल हुए तथा अपनी-अपनी कलाओं को प्रदर्शित किया. क्लब के सचिव विप्र चरण साहू ने बताया कि करीब 600 बच्चे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर दाखिला कराया था,
जिसमें चार साल से लेकर 16 साल के बच्चे शामिल हुए. अपनी प्रतिभाओं को ऑनलाइन माध्यम से विभिन्न-विभिन्न चित्र-आलेख एवं फोटो बनाकर दर्शाया. इस कार्यक्रम में ओडिशा के लगभग सभी सरकारी एवं गैरसरकारी विद्यालयों के बच्चे शामिल हुए. इस कार्यक्रम में संचालक अध्यक्ष रोटेरियन मनोरंजन आचार्य, सह सचिव दुश्मंत कुमार साहू, संदीप हजारी, स्वागतिका आचार्य आदि प्रमुख शामिल हुए. स्मोक आर्ट के मास्टर दीपक बिस्वाल थे, जिन्होंने उपस्थित सभी बच्चों को स्मोक आर्ट के बारे में अवगत कराया तथा आने वाले समय में इसके महत्व के बारे में प्रकाश डाला.