भुवनेश्वर । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय ओडिशा दौरे पर शनिवार को भुवनेश्वर पहुंचेंगे। इस दौरान वह पाइक बिद्रोह स्मृति स्थल का शिलान्यास करने के साथ-साथ उत्कल विश्वविद्यालय के प्लेटिनम जुबुली कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति शनिवार शाम को विशेष विमान से भुवनेश्वर के बीजू पटनायक हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। यहां से वह सीधे राजभवन जाएंगे, जहां पर वह रात्रिविश्राम करेंगे। रविवार की सुबह राष्ट्रपति खुर्दा जिले के बरुणेई स्थित पाइक विद्रोह के स्म़ृति स्थल का शिलान्यास करेंगे। केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा इस स्मृतिस्थल का निर्माण किया जा रहा है। इसके बाद राष्ट्रपति भुवनेश्वर के उत्कल विश्वविद्यालय जाएंगे व वहां विश्वविद्यालय के प्लेटिनम जुबुली के लिए एक विशेष कार्यक्रम में शामिल होंगे। रविवार शाम को ही वह वापस लौट जाएंगे। राष्ट्रपति के भुवनेश्वर दौरे को लेकर सुरक्षा के कडे इंतजाम किये गये हैं।
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …