-
राजस्थान से आनलाइन ही भजन प्रस्तुत करेंगे भजन गायक अजय सिंह
-
फेसबुक पेज पर होगा सीधा प्रसारण
भुवनेश्वर. बाबा श्रीरामदेव रुणिचा वाले की भादवा सुदी बड़ी दशमी महोत्सव हर साल की तरह इस साल भी बड़े ही धूमधाम के साथ मनाए जाने का निर्णय बाबा रामदेव रुणिचा वाले ट्रस्ट की तरफ से लिया गया है. हालांकि फर्क सिर्फ इतना होगा कि हर साल बाबा के मंदिर में हजारों की संख्या में कटक, भुवनेश्वर एवं विभिन्न जगहों से बाबा के भक्त पहुंचते थे, मगर इस साल कोरोना महामारी के कारण बाबा के भक्तों को मंदिर आने की अनुमति नहीं होगी. ऐसे में बाबा का इस महोत्सव का लाभ घर बैठे लोग लें, इसके लिए श्रीरामदेव रुणिचा वाले ट्रस्ट की तरफ से सभी प्रकार की व्यवस्था की गई है. बाबा के इस महोत्सव का सीधा प्रसारण फेसबुक पर लाइव किया जाएगा. अर्थात सब कुछ आन लाइन होगा. ऐसे में कोरोना काल बाबा के आशीर्वाद से बाबा के भक्त वंचित ना होने पाए, इसके लिए बीकानेर से लाइव भजन कार्यक्रम रखा गया है. प्रसिद्ध भजन गायक अजय सिंह बीकानेर से लाइव भजन प्रस्तुत करेंगे, जो फेसबुक के माध्यम से हर भक्त घर, दफ्तर कहीं होगा लाभ उठा पाएगा. सरकार की गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने मंदिर के मुख्य द्वारा को ही बंद रखने का फैसला लिया है.
गौरतलब है कि बाबा श्रीरामदेव जी महाराज रुणिचे वाला की भादवा सुदी दशमी का महोत्सव शुक्रवार को है, जिसे बाबा के सभी भक्त हर साल यहां भुवनेश्वर कटक के बीच मौजूद बाबा के मंदिर में बड़ी ही धूमधाम से मनाते हैं और अपने आपको भाग्यशाली समझते हैं कि बाबा का विशाल मंदिर रुणिचे से हजारों किलोमीटर दूर ओडिशा की पुण्य धरा पर मनाने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है. परन्तु आज वैश्विक महामारी करोना कि वजह से सभी को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से तथा सरकार के दिशा निर्देश का अनुपालन करते हुए यह उत्सव आन लाइन मनाने का निर्णय लिया गया है. मंदिर ट्रस्ट ने ये निर्णय लिया है कि बाबा की आने वाली दशमी को मंदिर पूर्णतया बंद रहेगा. मंदिर का मुख्य द्वार बंद रहेगा यह सूचना अग्रिम दी जा रही है, जिससे बाबा के किसी भी भक्त को किसी तरह की परेशानी ना हो और मंदिर ट्रस्ट भी सभी भक्तो से सहयोग की अपेक्षा रखता है. इसके साथ ट्रस्ट ने कहा है कि बाबा का आशीर्वाद हमेशा सब पर बना रहे, कामना करता है. बाबा का विशाल जागरण फेसबुक पेज पर ऑनलाइन देख सकते हैं जिसकी व्यवस्था मंदिर समिति ने की है.