भुवनेश्वर. पूर्व तट रेलवे की ओर से भुवनेश्वर के चंद्रशेखरपुर स्थित इसके मुख्यालय रेल सदव व अन्य रेल मंडलों में गुरुवार को सदभावना दिवस मवाया गया. इस अवसर पर पूर्व तट रेलवे के महाप्रबंधक विद्या भूषण व अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारियों जाति-पंथ, क्षेत्र, भाषा की विभिन्नता के बिना भारत के सभी लोगों में भावनात्मक रूप से एकता स्थापित करने तथा सदभावना बढ़ाने के लिए कार्य करने का संकल्प लिया. उन्होंने हिंसा के बिना वार्ता व सांविधानिक व्यवस्था के अधीन सभी प्रकार के मतभेदों को दूर करने के लिए संकल्प लिया.
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …