Home / Odisha / श्रीजन्मभूमि मंदिर निर्माण शिलान्यास कार्यक्रम का उत्साह अभी भी बरकरार

श्रीजन्मभूमि मंदिर निर्माण शिलान्यास कार्यक्रम का उत्साह अभी भी बरकरार

  • श्रीराम का चरित्र संपूर्ण मानवता के लिए एक उत्कृष्ट उदाहरण – सांसद षाड़ंगी

हेमन्त कुमार तिवारी, भुवनेश्वर

गत पांच अगस्त को पवित्र श्रीअयोध्या धाम में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी के कर कमलों से संपन्न श्रीजन्मभूमि मंदिर निर्माण शिलान्यास ये कार्यक्रम का उत्साह अभी भी बरकरार है। इस क्रम में भुवनेश्वर भाजपा सांसद अपराजिता षाड़ंगी (पूर्व आईएएस), प्रांत संगठन मंत्री (विहिप)  आनंद, भाजपा नेता, प्रसिद्ध समाजसेवी उमेश खंडेलवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ राजधानी के जन-समुदाय में व कटक-भुवनेश्वर के अनेक गणमान्य नागरिकों में मिष्ठान वितरण कर अपार हर्ष व्यक्त किया। श्री राम जन्मभूमि के इतिहास पर चर्चा करते हुए सांसद ने कहा कि भारतीय जनतांत्रिक गणराज्य सहित समूचे विश्व के लोग श्रीराम जी को मर्यादा पुरुषोत्तम के रूप में पूजते आये हैं. श्रीराम ने अपने वनवास काल में अयोध्या धाम से किष्किंधा प्रवास से होते हुए लंकाधिपति रावण बध तक भारत की विभिन्न संस्कृतियों के साथ जो प्रेमपूर्ण सदव्यौहार किया, वह आजतक दुनिया में एक मिसाल माना जाता है।

भाजपा सांसद ने श्रीराम जन्मभूमि पर चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा नेतृत्व सदैव समावेशी आत्मनिर्भर समाज की परिकल्पना पर काम करता रहा है, जिसके प्रेरणास्रोत हम सबके आराध्य श्रीराम जी रहे हैं।

ओडिशा राज्य के शिक्षासुधारों को लेकर अपने बेहतरीन प्रशासनिक कार्यप्रणाली से संपूर्ण ओडिशा में लोकप्रिय चर्चित आईएएस अधिकारी रही अपराजिता षाड़ंगी ने कहा कि एक पुत्र भाई पति, राजा, पिता के रूप में श्रीराम का चरित्र संपूर्ण मानवता के लिए एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करता रहा है और आगे भी करता रहेगा।

विहिप के प्रांतीय संगठन मंत्री आनंद ने जन्मभूमि मुक्त कराने के लिए पिछले  500 सालों के अनेक संघर्षों का संदर्भ देते हुए बताया कि किस तरह हमारे पवित्र स्थल पर दूसरे राजसत्ता ने जबरन कब्जा कर हमें हमारे आराध्य से दूर कर दिया था, उन्होंने जन समुदाय की प्रचंड ईच्छाशक्ति को नमन करते हुए बताया कि यदि सज्जन सहृदय हिन्दू समाज व समतामूलक भारतीय समाज अपने स्वाभिमान से जीने की इच्छा रखते हैं तो उन्हें संविधान के दायरे में संगठित होकर संघर्ष करने का यह संकल्प कायम रखना होगा। आनंद ने जन-समुदाय को प्रेरित करते हुए कहा कि कि आप सभी संगठित होकर बेहतर नेतृत्व का चयन किए थे, जिसका सुफल है कि आज आपको न्याय मिला है। प्रसिद्ध समाजसेवी-भाजपा नेता उमेश खंडेलवाल जिन्होंने कोरोनाकाल में सक्रिय रहकर लाखों भूखे लोगों को भोजन की ब्यवस्था की है, ने भी श्रीराम जन्मभूमि शिलान्यास पर हर्ष ब्यक्त करते हुए भाजपा सांसद के साथ मिष्ठान वितरण में सक्रिय सहयोग किया।

उक्त कार्यक्रम में कोविद नियमों का पालन कराते हुए भाजपा नेता समीर मोहंती ने श्रीराम जन्मभूमि शिलान्यास की बधाई दी. उन्होंने समूचे ओडिशा वासियों के प्रति कृतज्ञता प्रकट किया. मिष्ठान वितरण में अनेक विहिप कार्यकर्ता व भाजपा नेता उपस्थित थे।

 

Share this news

About desk

Check Also

गिरिराज सिंह के बयान से भाजपा कार्यकर्ताओं को झटका

नवीन पटनायक की सराहना से बीजद सरकार के कार्यों को मिली मान्यता राज्य के पिछड़ेपन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *