-
10 की जान कोरोना से गयी, जबकि एक अन्य वजह से महिला संक्रमित मरी
भुवनेश्वर. ओडिशा में और 11 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. इनमें से दस की जान कोरोना से गयी है, जबकि एक महिला संक्रमित की मौत अन्य बीमारियों की वजह से हुई है. यह जानकारी राज्य सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट कर दी है. गंजाम जिले की एक 45 वर्षीय महिला कोविद सकारात्मक रोगी की मौत कार्सिनोमा पित्ताशय की थैली, गंभीर सेप्टिक सदमे और हेपेटिक एन्सेफैलोपैथी के कारण हुई है. इसके अलावा जिन 10 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है, उनमें गंजाम जिले का एक 52 वर्षीय पुरुष शामिल है. यह मधुमेह और उच्च रक्तचाप से पीड़ित था. नबरंगपुर जिले के एक 40 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. यह पल्मोनरी ट्यूबरकुलोसिस से भी पीड़ित था. सुंदरगढ़ जिले की एक 28 वर्षीय महिला, गंजाम जिले के एक 40 वर्षीय पुरुष, नयागढ़ जिले के 39 वर्षीय पुरुष तथा सुंदरगढ़ जिले का एक 54 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. यह मधुमेह से पीड़ित था. गंजाम जिले के और एक 55 वर्षीय पुरुष की मौत कोरोना से हुई है. यह तपेदिक से पीड़ित था. भद्रक जिले की एक 53 वर्षीय महिला की मौत हुई, जो मधुमेह और उच्च रक्तचाप से पीड़ित थी. कंधमाल जिले का एक 61 वर्षीय पुरुष का निधन हुआ है, जो मधुमेह और उच्च रक्तचाप से पीड़ित था. केंदुझर जिले में एक 52 वर्षीय पुरुष की मृत्यु कोरोना से हुई है. यह मधुमेह और उच्च रक्तचाप और जीर्ण गुर्दे की बीमारी से भी पीड़ित था.
कोरोना से अब तक मरने वालों की कुल संख्या 235 हो गयी है, जबकि अन्य वजहों से मरने वालों की संख्या 45 हो गयी है.