-
क्वारेंटाइन से 1073 तथा 626 स्थानीय लोग हुए संक्रमित
भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना का कहर जारी है. राज्य में कोरोना के 1699 नये मामले पाये गये हैं. इनमें से संगरोध केंद्र से 1073 हैं, जबकि स्थानीय संक्रमण के मामले 626 हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना व जनसंपर्क विभाग ने ट्वीट कर दी है. जानकारी के अनुसार, अनुगूल में 17, बालेश्वर में 17, बरगढ़ में 81, भद्रक में 66, बलांगीर में 21, बौध में आठ, कटक में 105, ढेंकानाल में 27, गजपति में 59, गंजाम में 268, जगतसिंहपुर में 16, जाजपुर में 41, झारसुगुड़ा में 10, कलाहांडी में 30, कंधमाल में 74, केंद्रापड़ा में 27, केंदुझर में 56, खुर्दा में 220, कोरापुट में 41, मालकानगिरि में 72, मयूरभंज में 24, नवरंगपुर में 16, नयागढ़ में 25, नुआपाड़ा में तीन, पुरी में 67, रायगड़ा में 19, संबलपुर में 101, सोनपुर में 10, सुंदरगढ़ में 178 कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं.
राज्य में कोरोना के आंकड़े
- नये स्वस्थ हुए : 1255
- अब तक कुल परीक्षण : 600591
- कुल पॉजिटिव मामले : 40717
- कुल स्वस्थ हुए : 25737
- अब तक सक्रिय मामले : 14700