-
इकोर ने यात्रियों को किया सतर्क
भुवनेश्वर. पश्चिम बंगाल सरकार ने 23, 25 व 29 जुलाई को संपूर्ण लॉकडाउन की घोशणा की है. इस आलोक में उपरोक्त तिथि को पश्चिम बंगाल में किसी भी गंतव्य तक जाने वाले यात्रियों को यह सूचना दी जाती है कि इस पश्चिम बंगाल में घोषित संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान सभी प्रकार के निजी व सार्वजनिक वाहनों का परिवहन स्थगित रहेगा. यात्री तद्नुसार आवश्यक व्यवस्था करें. वर्तमान में उपरोक्त तिथि को पूर्व तट रेलवे से पश्चिम बंगाल के लिए दो ट्रेनें 02074 भुवनेश्वर-हावड़ा विशेष ट्रेन व 02202 भुवनेश्वर-सियालदह विशेष एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन हो रहा है. इन दोनों के अलावा दो अन्य जोन से शुरू व पूर्व तट रेलवे के क्षेत्राधिकार से गुजरते हुए पश्चिम बंगाल के लिए जाने वाली दो ट्रेनें हैं, जिनमें 02246 यशवंतपुर-हावड़ा विशेष ट्रेन एवं 02704 सिकंदराबाद-हावड़ा विशेष ट्रेन शामिल हैं. पूर्व तट रेलवे ने उपरोक्त ट्रेनों के यात्रियों को इस आलोक में आवश्यक तैयारी करने का अनुरोध किया है.