भुवनेश्वर. सीआरपीएफ भुवनेश्वर की ओर से अखिल भारतीय पौधरोपण अभियान आयोजित किया गया. अमित शाह, गृहमंत्री ने वर्ष 2020 को सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के लिए मानव्य संवेदनाओ को जागरूक करने के वर्ष के रूप में मनाने एवं पौधरोपण अभियान को इस कड़ी का एक हिस्सा बनाने के लिए आह्वान किया है. इस उपलक्ष्य में रविवार को ग्रुप केंद्र केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल नयापल्ली भुवनेश्वर स्थित कैंप में अखिल भारतीय पौधारोपण अभियान चलाया गया.
इसकी अध्यक्षता एसके मोहंती पुलिस महानिदेशक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ओडिशा सेक्टर भुवनेश्वर ने की. इस पौधारोपण अभियान के तहत ग्रुप केंद्र, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल भुवनेश्वर ओडिशा सेक्टर कार्यालय, रेंज कार्यालय, कंपोजिट अस्पताल एवं ग्रुप केंद्र, भुवनेश्वर के अधिकारियों एवं जवानों ने रविवार को कुल 4000 पौधे रोपे. इस पौधारोपण कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के पौधे जैसे नीम, कटहल, पीपल, बर्गर, अशोक, इमली, कदम, महुआ करंज, जामुन आदि के साथ-साथ बहुत से औषधि वाले पौधे भी लगाए गए.
पौधारोपण के महत्व के बारे में उपस्थित जवानों को अवगत कराते हुए पुलिस महानिदेशक ओडिशा सेक्टर ने बताया कि पेड़ पौधों का हमारे जीवन पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है. पेड़ों से हमें शुद्ध हवा की प्राप्ति होती है तथा अनेक प्रकार के रोग से बचने में सहायता मिलती है अर्थात पेड़ हमारा जीवन दाता भी है. पता हमारे जीवन में हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए जो एक पुण्य का काम भी है.
इस कार्यक्रम में जीएल मीणा, शीला निधि झा, पुलिस उप महानिदेशक ओडिशा सेक्टर, एसके पार्थ, पुलिस उप महानिदेशक ग्रुप केंद्र भुवनेश्वर एवं डॉक्टर सुजाता, पुलिस उप महानिदेशक चिकित्सा, कंपोसिट अस्पताल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल उमेश्वर के साथ-साथ अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी बढ़-चढ़कर भाग लेकर पौधारोपण कार्यक्रम को सफल बनाया.