-
कोरापुट जिले में तेज हवाओं और भारी बारिश से पर्यटक स्थल पर भारी नुकसान
-
प्रशासन ने गतिविधियां कीं स्थगित
भुवनेश्वर। चक्रवात मॉनथा के असर से कोरापुट जिले के सिमिलिगुड़ा ब्लॉक स्थित गिरीलिमाली इको रिट्रीट कैंप में भारी नुकसान हुआ। तेज हवाओं और लगातार बारिश के कारण पहाड़ी पर्यटन स्थल पर लगे टेंट और अन्य अस्थायी ढांचे उड़ गए। चक्रवाती हवाओं की रफ्तार इतनी तेज थी कि पूरे कैंप क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। सूत्रों के अनुसार, इको रिट्रीट में लगाए गए अधिकांश टेंट सामग्री तेज हवाओं के झोंकों में उड़ गई और कई हिस्सों में बिखर गई। जिला प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और नुकसान के आकलन का कार्य शुरू कर दिया है। पर्यटन विभाग ने सुरक्षा कारणों से फिलहाल साइट की सभी गतिविधियां अगले आदेश तक निलंबित कर दी हैं।
रिट्रीट क्षेत्र को भारी क्षति पहुंची
गिरीलिमाली इको रिट्रीट, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और पर्यावरण-अनुकूल सुविधाओं के लिए प्रसिद्ध है, हर वर्ष बड़ी संख्या में पर्यटकों को आकर्षित करता है, लेकिन खराब मौसम के चलते इस बार रिट्रीट क्षेत्र को भारी क्षति पहुंची है। अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही मौसम सामान्य होगा, पुनर्स्थापन कार्य शुरू किया जाएगा।
नारायणपाटना ब्लॉक सबसे अधिक प्रभावित
इस बीच, कोरापुट जिले के कई क्षेत्रों में भूस्खलन, सड़क अवरोध और बिजली बाधित होने की घटनाएं भी सामने आई हैं। नारायणपाटना ब्लॉक सबसे अधिक प्रभावित रहा, जहां चक्रवात मॉनथा के तटीय आंध्र प्रदेश में लैंडफॉल से कुछ घंटे पहले ही भारी भूस्खलन की खबरें आईं। कई जगहों पर पेड़ गिरने और बिजली तार टूटने से गांवों में अंधकार छा गया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
