-
मंत्री विभूति भूषण जेना
भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार कोरापुट जिले के कोटिया क्षेत्र में जल्द ही मुख्यमंत्री बस सेवा शुरू करने जा रही है। इसका उद्देश्य इस दूरदराज इलाके में सार्वजनिक परिवहन को सुदृढ़ करना और बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करना है। राज्य के परिवहन एवं खनिज मंत्री विभूति भूषण जेना ने मंगलवार को इस संबंध में जानकारी दी।
मंत्री जेना ने कोटिया को ओडिशा का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा बताते हुए कहा कि राज्य सरकार इस क्षेत्र के विकास और एकीकरण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश द्वारा चुनावों के दौरान किए जाने वाले दावों का सरकार विधिवत प्रतिवाद कर रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार कोटिया के सर्वांगीण विकास के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है। मुख्यमंत्री बस सेवा की शुरुआत से स्थानीय लोगों को भरोसेमंद परिवहन सुविधा मिलेगी और क्षेत्र में कनेक्टिविटी की कमी को दूर किया जा सकेगा।
उन्होंने यह भी बताया कि कोटिया खनिज संपदा से भरपूर है और यहां की एक पहाड़ी को स्थानीय लोग “गोल्डन हिल” के नाम से जानते हैं। खनिज विभाग इस क्षेत्र की खनिज संपदाओं की पहचान कर उन्हें टिकाऊ और उत्पादक तरीके से उपयोग में लाने के लिए कदम उठा रहा है।