भुवनेश्वर। राजधानी भुवनेश्वर में गुरुवार को मूसलधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया। शहर के कई प्रमुख इलाकों में जलजमाव से यातायात बाधित हुआ और लोग घंटों परेशान रहे। सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में बरगड़ और लक्ष्मीसागर रोड शामिल है, जहां भारी जलभराव ने सड़क और घरों दोनों को डुबो दिया।
8–10 फीट तक भर गया पानी, घरों में घुसा सैलाब
बरगड़ कैनाल रोड क्षेत्र में पानी का स्तर 8 से 10 फीट तक पहुंच गया, जिससे कई घरों में पानी घुस गया। लोग अपने सामान को ऊंचाई पर ले जाने को मजबूर हो गए। कई परिवार कमर तक पानी में चलकर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचते देखे गए। स्थानीय लोगों ने नगर निकायों की तैयारी पर सवाल उठाते हुए कहा कि हर साल चेतावनियों के बावजूद कोई ठोस इंतजाम नहीं होते।
फायर सर्विस की मदद से निकाला गया पानी
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाई-कैपेसिटी पंप सेट लगाकर जलनिकासी का काम शुरू किया। कई घंटों की मशक्कत के बाद लक्ष्मीसागर रोड के एक हिस्से से पानी निकाला जा सका, जिससे थोड़ी राहत मिली।
निकासी व्यवस्था पर फूटा लोगों का गुस्सा
इस बारिश ने एक बार फिर भुवनेश्वर की जर्जर जल निकासी प्रणाली की पोल खोल दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल मानसून में यही हाल होता है, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला जाता। लोगों ने नगर निगम से दीर्घकालिक योजना और बेहतर शहरी प्रबंधन की मांग की है, ताकि हर साल की यह परेशानी खत्म हो सके।
					
									 Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				 
		
