-
बांको स्टोन माइंस को नोटिस, गोदाम मालिक से सघन पूछताछ
भुवनेश्वर/राउरकेला। ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में हाल ही में हुई विस्फोटकों की बड़े पैमाने पर लूट के मामले में जांच तेज हो गई है। इस संबंध में बांको स्टोन माइंस को घोर लापरवाही के आरोप में नोटिस जारी की गई है। वहीं, गोदाम मालिक श्रवण अग्रवाल से राउरकेला के रघुनाथपाली थाना में पुलिस, जीएसटी और एसआईटी की संयुक्त टीम द्वारा गहन पूछताछ की जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, जांच टीम इस बात की गहराई से जांच कर रही है कि चार टन से अधिक विस्फोटक सामग्री से लदा ट्रक केवल एक ड्राइवर के भरोसे कैसे भेज दिया गया। सुरक्षा के किसी भी उपाय की अनुपस्थिति और स्थानीय पुलिस थानों को पूर्व सूचना न देना, कई गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं।
बांको माइंस से जवाब तलब
यह घटना सुंदरगढ़ के के. बालंग थाना क्षेत्र के बांको स्टोन माइंस में घटी, जहां से भारी मात्रा में विस्फोटक चोरी की गई। राउरकेला के खान उप निदेशक ने अब बांको माइंस को नोटिस भेजकर लापरवाही को लेकर जवाब तलब किया है। खान विभाग की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि इतनी संवेदनशील सामग्री की ढुलाई में सुरक्षा मानकों का उल्लंघन क्यों हुआ।
माओवादियों की भूमिका की आशंका
पूछताछ के दौरान जांचकर्ताओं ने यह भी पता लगाने की कोशिश की है कि श्रवण अग्रवाल ने किन लोगों को विस्फोटक भेजने की जानकारी दी और क्या इस पूरी प्रक्रिया में माओवादी तत्वों की भूमिका हो सकती है। अधिकारियों को संदेह है कि इतनी मात्रा में विस्फोटकों की लूट में संगठित साजिश शामिल हो सकती है।
श्रवण और पत्नी निकिता दोनों हिरासत में
श्रवण अग्रवाल और उनकी पत्नी निकिता अग्रवाल को पुलिस ने दो दिन की रिमांड पर लिया है और दोनों से अलग-अलग पूछताछ की जा रही है। निकिता अग्रवाल की कंपनी “निकिता एंटरप्राइजेज” और श्रवण की कंपनी “गर्ग ब्लास्ट सर्विसेस”, दोनों के नाम से विस्फोटकों के दो गोदाम पंजीकृत हैं, जिनके पास वैध लाइसेंस भी हैं। अब जांच का दायरा इन दोनों फर्मों और इनके संचालन पर केंद्रित हो गया है।
जांच टीम बनी रही मौन
संयुक्त जांच टीम ने अब तक इस मामले में कोई औपचारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, यह केस जटिल मोड़ ले चुका है और आगामी दिनों में और गिरफ्तारियां या खुलासे हो सकते हैं।