-
बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में अंजाम दी वारदात, व्यापारी की हालत गंभीर
भुवनेश्वर। खुर्दा जिले के बालूगांव क्षेत्र में शुक्रवार को दिनदहाड़े एक ज्वेलरी व्यवसायी को गोली मारकर 15 किलोग्राम चांदी लूट ली गई। इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है, खासकर व्यापारिक समुदाय में भारी रोष और डर का माहौल है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, उमाकांतपुर निवासी एक प्रतिष्ठित स्वर्ण-रजत व्यापारी शुक्रवार को चांदी का माल लेकर कहीं जा रहे थे। तभी पांच अज्ञात बदमाश दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर उनका पीछा करते हुए एक सुनसान स्थान पर घात लगाकर हमला कर बैठे।
बदमाशों ने व्यापारी को बिना किसी चेतावनी के गोली मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो राउंड गोलियां चलीं। एक गोली व्यापारी के सीने में और दूसरी उनके हाथ में लगी, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़े। इसके बाद हमलावरों ने व्यापारी से करीब 15 किलो चांदी से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए।
कुछ ही मिनटों में सब कुछ हुआ
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पूरी वारदात महज कुछ ही मिनटों में हो गई, जिससे कोई कुछ समझ भी नहीं पाया और न ही तत्काल प्रतिक्रिया दे सका।
घायल व्यापारी को पहले स्थानीय अस्पताल और फिर गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए एक बड़े अस्पताल में रेफर किया गया। डॉक्टरों ने बताया कि गोली के घाव गहरे हैं, लेकिन फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।
पुलिस ने शुरू की जांच, नाकेबंदी जारी
बालूगांव पुलिस ने पूरे जिले में सघन तलाशी अभियान और नाकेबंदी शुरू कर दी है। प्रमुख मार्गों पर चेकिंग चल रही है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। एसडीपीओ समेत वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह सुनियोजित हमला प्रतीत होता है, जिसमें संभवतः पेशेवर गिरोह शामिल है। हम साक्ष्य जुटा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद है।
स्थानीयों में आक्रोश और भय का माहौल
घटना के बाद व्यापारियों और आम लोगों में भारी आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने दिनदहाड़े हुई इस नृशंस वारदात को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। वे बलूगांव के प्रमुख व्यापारिक इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाने और पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
यह वारदात न केवल कानून-व्यवस्था के लिए एक गंभीर चेतावनी है, बल्कि व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर चिंता का विषय बन चुकी है।