-
2025-26 के लिए लोकसभा अध्यक्ष ने नियुक्त किया
-
22 सांसद समिति में शामिल
भुवनेश्वर। केंद्रापड़ा के सांसद बैजयंत ‘जय’ पंडा को एक बार फिर वित्त वर्ष 2025-26 के लिए संसदीय सार्वजनिक उपक्रम समिति (पीयूसी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह जानकारी गुरुवार को जारी एक आधिकारिक अधिसूचना से मिली। इससे पहले वे 2024-25 में भी इस समिति के अध्यक्ष थे।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला द्वारा 1 मई 2025 से शुरू हो रहे कार्यकाल के लिए यह पुनर्नियुक्ति की गई है, जो 30 अप्रैल 2026 तक प्रभावी रहेगी। इस बार समिति में 15 लोकसभा और 7 राज्यसभा सदस्य नामित किए गए हैं।
लोकसभा के सदस्यों में तारीक अनवर, सुदीप बंद्योपाध्याय, चंद्र प्रकाश जोशी, कनिमोझी करुणानिधि, कौशलेंद्र कुमार, शंकर लालवानी, पूनमबेन हेमतभाई माडम, बैजयंत पंडा, बीवाई राघवेंद्र, मुकेश राजपूत, सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रताप चंद्र षाड़ंगी, कोडिकुन्निल सुरेश, प्रभाकर रेड्डी वेमिरेड्डी और लालजी वर्मा शामिल हैं।
राज्यसभा के सदस्यों में डॉ जॉन ब्रिट्टास, नीरज डांगी, मिलिंद मुरली देवड़ा, डॉ भागवत कराड, सुरेन्द्र सिंह नागर, देवाशीष सामंतराय और अरुण सिंह शामिल हैं।
बैजयंत पंडा की पुनर्नियुक्ति को उनके संसदीय अनुभव, निष्पक्ष कार्यशैली और सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों पर मजबूत पकड़ का प्रमाण माना जा रहा है।