-
दो पुलिसकर्मियों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
-
मुख्यमंत्री ने की 10 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा
कटक। कटक-पारादीप राजमार्ग पर मंगलवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब सीआरआरआई थाने की पीसीआर-15 वैन गश्त पर थी। इसी दौरान गति राउतपाटना के पास एक तेज रफ्तार से आ रहे रेत लदा हाइवा ट्रक पीसीआर वैन को टक्कर मारते हुए निकल गया।
मृतकों की पहचान पीसीआर वैन के चालक जगन्नाथ महली और ओडिशा ऑक्सीलरी पुलिस बल (ओएपीएफ) के सदस्य लोकनाथ साबर के रूप में की गई है। हादसे में घायल पुलिसकर्मी पवित्र मोहन सेठी को गंभीर हालत में एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, कटक में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी था।
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, ट्रक चालक को हिरासत में लिया गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई। कटक डीसीपी खिलारी ऋषिकेश द्न्यानदेव ने बताया कि यह हादसा सुबह लगभग 4 बजे हुआ जब पीसीआर 15 नियमित गश्त पर थी।
पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के पार्थिव शरीर को मंगलाबाग थाने लाया गया, जहां वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पूरे सम्मान के साथ दोनों दिवंगत जवानों को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।
इस घटना के तुरंत बाद मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया और मृतक पुलिसकर्मियों के परिजनों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से दी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
