-
कहा-हमारी सरकार शुरू कर चुकी है 109 एंबुलेंस की व्यवस्था
कलाहांडी। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कलाहांडी में अंत्योदय गृह योजना का राज्यस्तरीय शुभारंभ के अवसर पर ऐलान किया कि भविष्य में कोई भी व्यक्ति दाना माझी जैसी उपेक्षा का शिकार नहीं होगा। इसके लिए राज्य सरकार ने 109 एंबुलेंस व्यवस्था शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जनता के प्रति संवेदनशील है और किसी भी परिस्थिति में लोगों की अनदेखी नहीं करेगी।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में सरकार जनता के पास जाएगी और उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान का प्रयास करेगी। उन्होंने घोषणा की कि भवानीपाटना और संबलपुर में भी लोगों की शिकायतें सुनी जाएंगी।
राज्य सरकार ने गरीबों और जरूरतमंदों को आवासीय सुरक्षा देने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि सरकार जनता की सरकार है और लोगों की समस्याओं का समाधान करना ही सरकार का मुख्य उद्देश्य है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं में सभी को घर देने का लक्ष्य रखा गया है। अंत्योदय गृह योजना के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), पीएम जनमण और अन्य सरकारी ग्रामीण गृह योजनाओं के तहत जो लाभार्थी पहली किस्त पाने के चार महीने के भीतर घर निर्माण पूरा कर लेंगे, उन्हें 20 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। वहीं, छह महीने में घर पूरा कर लेने पर 10 हजार रुपये का अतिरिक्त प्रोत्साहन मिलेगा।
कलाहांडी के समृद्ध इतिहास और कृषि पर प्रकाश
मुख्यमंत्री ने कहा कि कलाहांडी का इतिहास, संस्कृति और उन्नत कृषि प्रणाली अद्वितीय है। यहां की कला उत्कृष्ट है और लोग स्वच्छ हृदय वाले हैं। उन्होंने कहा कि कलाहांडी क्षेत्रवासियों की मांग के अनुसार, इंद्रावती बहुमुखी जल परियोजना के बाएं किनारे के कैनाल की कंक्रीट लाइनिंग का कार्य शीघ्र पूरा होगा।
गरीबों के कल्याण के प्रति सरकार प्रतिबद्ध
मुख्यमंत्री ने अंत में कहा कि उनकी सरकार गरीबों के कल्याण और विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। हमारा लक्ष्य है कि हर गरीब को उसका हक मिले और किसी को भी असहाय न महसूस हो।