-
डॉ प्रदीप चंद्र आचार्य को दी गई परिषद के पुरी संयोजक की जिम्मेदारी
भुवनेश्वर। राष्ट्रीय साहित्य संगठन, अखिल भारतीय साहित्य परिषद की गतिविधियों को पुरी जिले में तेजी से फैलाने और बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक बैठक स्थानीय घोड़ा बाजार सरस्वती शिशु, विद्या मंदिर परिसर में आयोजित की गई। इस बैठक में स्थानीय कवि, साहित्यकार और बुद्धिजीवियों ने भाग लिया और चर्चा में हिस्सा लिया।
बैठक में परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री नारायण नायक, प्रदेश मंत्री रामकृष्ण त्रिपाठी और सरस्वती शिशु मंदिर के सचिव श्री अरविंद शतपथी उपस्थित रहे और अखिल भारतीय साहित्य परिषद के उद्देश्य और कार्यों पर विस्तार से चर्चा की।
विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ प्यारीमोहन पटनायक, प्राध्यापक श्री जगन्नाथ संस्कृत विश्वविद्यालय, श्री नृसिंह चरण साहू. प्राध्यापक सदाशिव संस्कृत महाविद्यालय, पूर्व शिक्षक और वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता श्री राजकिशोर साहू ने आधुनिक समय में समाज निर्माण में साहित्य की भूमिका पर मार्गदर्शन दिया।
अध्यक्षक प्रफुल्ल रंजन महापात्र, डॉ केशव चंद्र पात्र, श्री नारायण नंद, डॉ कल्याणी नंदी, श्री श्याम प्रकाश सेनापति ने चर्चा में भाग लिया। श्री श्याम सुंदर हालदार ने कार्यक्रम का संचालन किया। नाटककार श्री सारंगधर शड्डंगी ने संयोजन किया।
अखिल भारतीय साहित्य परिषद, पुरी के कार्यों को आगामी दिनों में और विस्तार देने के उद्देश्य से डॉ. प्रदीप चंद्र आचार्य को पुरी के संयोजक, सर्वाणी दास को सह संयोजिका और श्री सारंगधर शड्डंगी को व्यवस्था संयोजक का दायित्व सौंपा गया।