-
मौसम विभाग ने जारी की पीली चेतावनी
-
मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह
भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने ओडिशा के 13 जिलों में कल आंधी-तूफान, बिजली गिरने और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है।
आईएमडी के अनुसार जिन जिलों में यह प्रभाव पड़ सकता है, उनमें बालेश्वर, भद्रक, जाजपुर, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, कटक, खुर्दा, पुरी, नयागढ़, गजपति, गंजाम, मयूरभंज और केंदुझर शामिल हैं। इन सभी जिलों के लिए पीली चेतावनी जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने इन इलाकों के लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी है। इसके अलावा, राज्य के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की भी संभावना है। आईएमडी ने इस दौरान मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी दी है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
