-
टैक्स चोरी और शराब कारोबारियों के ठिकानों पर छापे
भुवनेश्वर। ओडिशा में आयकर (आईटी) विभाग ने गुरुवार को बड़े पैमाने पर छापेमारी कर शराब कारोबारी विक्रम साहू समेत कई व्यवसायियों के ठिकानों पर कार्रवाई की। यह छापेमारी कथित कर चोरी और अवैध शराब कारोबार की जांच के तहत की गई है।
आयकर विभाग की टीमें अनुगूल, तालचेर, ढेंकानाल के कामाख्यानगर, पारलाखेमुंडी, पुरी और भुवनेश्वर में विक्रम साहू से जुड़े प्रतिष्ठानों पर एक साथ पहुंचीं। जांच एजेंसी उनके बैंक स्टेटमेंट, खाता बही और अन्य वित्तीय दस्तावेजों की गहन जांच कर रही है। हालांकि, अब तक विभाग ने बरामद सामग्रियों को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।
पारलाखेमुंडी में भाइयों के घर भी छापे
एक अन्य समानांतर कार्रवाई में आईटी अधिकारियों ने पारलाखेमुंडी में कारोबारी तिरुपति साहूकार और सोमेश्वर साहूकार के घरों पर भी छापे मारे। 12 सदस्यीय विशेष टीम उनकी वित्तीय गतिविधियों की जांच कर रही है, जिसमें उनका शराब और परिवहन व्यवसाय शामिल है।
आईटी विभाग की लगातार सख्ती
आयकर विभाग पिछले कुछ समय से ओडिशा में शराब उद्योग से जुड़े टैक्स चोरी के मामलों पर शिकंजा कस रहा है। दिसंबर 2023 में एक ओडिशा स्थित डिस्टिलरी समूह पर हुई बड़ी छापेमारी में 353 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए थे, जो विभाग के इतिहास की सबसे बड़ी नकदी बरामदगी में से एक थी।
इस ताजा कार्रवाई को राज्य में कर चोरी और अवैध वित्तीय लेन-देन पर लगाम लगाने की दिशा में एक और बड़ा कदम माना जा रहा है।