-
पिता-पुत्र समेत तीन की हत्या
-
काला जादू के आरोप में तेजधार हथियारों से हमला
ब्रह्मपुर। ओडिशा के गंजाम जिले में काला जादू के संदेह को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई, जिसमें पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की हत्या कर दी गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना मंगलवार शाम धारकोट क्षेत्र के खरीपाली गांव में हुई।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, गांव में खडल बेहरा (70) और उनके बेटे रत्नाकर बेहरा (35) पर काला जादू करने का आरोप था। इस आरोप के चलते ग्रामीणों के एक गुट ने उन पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
रिश्तेदारों पर भी हमला, पुलिस ने संभाला मोर्चा
जब मृतकों के रिश्तेदारों ने बचाव की कोशिश की, तो रामेश बेहरा (40) और तीन अन्य को भी बेरहमी से पीटा गया। गंभीर रूप से घायल रामेश की धारकोट अस्पताल में मौत हो गई, जबकि बाकी घायलों को बरहमपुर के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
पुरानी रंजिश और काला जादू संघर्ष की वजह
गंजाम के पुलिस अधीक्षक सुभेंदु कुमार पात्र ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश और काला जादू के संदेह को संघर्ष की वजह माना जा रहा है। गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और वरिष्ठ अधिकारी हालात पर नजर रखे हुए हैं ताकि स्थिति न बिगड़े।