भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने आईएएस कैडर में दो अधिकारियों के तबादले के साथ मामूली फेरबदल किया है।
2011 बैच के आईएएस अधिकारी के. सुदर्शन चक्रवर्ती को ओडिशा स्टेट सिविल सप्लाइज कॉर्पोरेशन लिमिटेड का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। यह जानकारी सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आज जारी एक अधिसूचना में दी गई। इससे पहले चक्रवर्ती राज्य में खनिज (माइनर मिनरल्स) निदेशक के रूप में कार्यरत थे।
उन्होंने शुभम सक्सेना की जगह ली है, जो 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। सक्सेना को अब ओडिशा में कृषि और खाद्य उत्पादन निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
इसके अतिरिक्त, समर्थ वर्मा, जो 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में तकनीकी शिक्षा और प्रशिक्षण निदेशक के रूप में कार्यरत हैं, को अब खनिज निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
