-
कहा ज्यादातर भाजपा विधायक हैं अपराधी
भुवनेश्वर। ओडिशा विधानसभा में मंगलवार को हंगामे के बीच कांग्रेस विधायक ताराप्रसाद वाहिनीपति ने भाजपा विधायकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “ज्यादातर भाजपा विधायक अपराधी हैं। विधानसभा में हुई घटना को लेकर वाहिनीपति ने आरोप लगाया कि जयनारायण मिश्र ने मेरी शर्ट की कॉलर पकड़ ली और मुझे धक्का दिया। मैंने मंत्री महापात्र से हाथ जोड़कर निवेदन कर रहा था कि जब सदन शांत नहीं है तो जवाब न दें, लेकिन अचानक मिश्र आए और मेरी कॉलर पकड़ ली। इसके बाद भाजपा के अन्य विधायकों ने भी सदन के वेल में आकर कांग्रेस विधायकों से हाथापाई की और सरकार विरोधी नारेबाजी होने लगी।
‘हमें डराया नहीं जा सकता’ – वाहिनीपति
वाहिनीपति ने अपने संभावित निलंबन की अटकलों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर वे मुझे निलंबित करना चाहते हैं, तो करें। यह उनके हाथ में है, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं। वे मुझे फांसी नहीं लगा सकते।
इधर, कांग्रेस विधायक के गंभीर आरोपों पर भाजपा की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई थी, लेकिन यह मामला अब राजनीतिक गरमाहट पैदा कर सकता है।